Ranchi:बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाए एक लाख रुपये,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कारवाई में जुटी..

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली मोड़ के पास एक दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की से बाइक सवार दो उचक्के एक लाख रुपये निकालकर फरार हो गए। घटना बुधवार को दिन के लगभग चार बजे की है। पीड़ित अनिल साहू कैम्बो में धान का व्यवसाय करता है वह चान्हो के टांगर स्थित बैंक ऑप इंडिया की शाखा से सवा तीन बजे एक लाख रुपये निकालकर मांडर पहुंचा था। मांडर में आजाद शू हाउस के पास बाइक खड़ी कर दुकान में बच्चों का जूता-चप्पल खरीदने गया था। जूता-चप्पल खरीदकर 15 मिनट बाद वह दुकान से निकलकर बाइक के पास पहुंचा तो देखा कि डिक्की खुली है और रुपये गायब हैं। सूचना मिलने के बाद मांडर थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन की।मांडर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों उचक्कों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!