Ranchi:पत्थर खदान से युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला,पुलिस जांच में जुटी…

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के महलीहुहू में बंद पड़ी पत्थर खदान से मंगलवार को अज्ञात युवक का अर्द्धनग्न शव मिला। आंशका है कि दूसरी जगह हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए युवक का शव खदान में फेंका गया है। बताया जाता है कि सुबह में कपड़ा धोने गई महिलाओं से ग्रामीणों को सूचना मिली।उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक शव बंद पड़ी पत्थर खदान के पानी में तैर रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी चमरा मिंज ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हुई थी।

error: Content is protected !!