Ranchi:डंपर की चपेट में आने से रिलायंसकर्मी की मौत….पुल के गार्डवाल से टकराकर बाइक सवार की मौत…

 

 

राँची।जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के पांचा गांव की पास डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार रिलायंस कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। घटना रविवार की शाम लगभग छह बजे की है। मृतक रविशंकर वर्मा धनबाद के सरायढेला निवासी था और स्कूटी से राँची आ रहा था। इस संबंध में मृतक की पत्नी रेणुका रवि वर्मा ने डंपर मालिक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि पांचा गांव के पास हादसे में गंभीर रूप से घायल रविशंकर को स्थानीय लोग मेदांता अस्पताल ले गए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं ओरमांझी पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

पुल के गार्डवाल से टकराकर बाइक सवार की मौत

दूसरी घटना जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के पैका पंचायत के पैका जोड़ा पुल पर रविवार की रात सड़क दुघर्टना में बाइक सवार 27 वर्षीय चंद्रमोहन लोहार उर्फ टैटू की मौत हो गई है। घटना रविवार की रात लगभग नौ बजे की है। बताया गया कि चंद्रमोहन घोरलतवा से बाइक से अपने घर लौट रहा था रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पुल के गार्डवाल से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल टैटू को ग्रामीणों ने इलाज के लिए रिम्स भेजा, परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम रिम्स में किया गया।उसके बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!