Ranchi:बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में एक महीने के अंदर दूसरी बार छापेमारी, सभी वार्डों की ली गई तलाशी,कुछ नहीं मिला…

राँची।राँची जिला पुलिस प्रशासन ने एक महीने में दूसरी बार होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छापेमारी की।उपायुक्त ने बताया कि भयमुक्त और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छापेमारी की गई।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार की सुबह-सुबह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में छापेमारी की गई।छापेमारी दल में डीसीवरुण रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी राँची सदर उत्कर्ष कुमार, 02 पुलिस उपाधीक्षक, कार्यपालक दंडाधिकारी, 20 पुलिस पदाधिकारी और 150 पुलिस जवान शामिल थे।

डीसी के अनुसार छापेमारी के दौरान सभी वार्डों और बैरकों की गहन जांच की गई।पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने जेल के अंदर हर वार्ड और सेल का गहनता से निरीक्षण किया, जिसमें कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।

डीसी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार छापेमारी दल में शामिल जवानों की 16 अलग-अलग टीमें बनाकर सभी वार्ड, महिला वार्ड, सेल के साथ-साथ जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।इस दौरान सेंट्रल जेल के जेलर और जेल अधीक्षक भी मौजूद थे, जिनसे अधिकारियों ने सेंट्रल जेल की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, रसोई और कैदियों से मुलाकात की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली।

error: Content is protected !!