राँची पुलिस ने 9 माह के शुभम को माता-पिता को सौंपा, बच्चे को लेकर घर पहुँचे माता-पिता,गांव में खुशी का माहौल…बच्चे को देखने के लिए जुटी भीड़…

राँची।राजधानी राँची में रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।वहीं बच्चे को कागजी प्रक्रिया और माता पिता का बयान होने के बाद सोमवार को पुलिस ने परिजनों (माता पिता) को सौंप दिया गया है।उसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता बैजनाथ कुमार ने बच्चे को माता पिता के साथ कार से लातेहार के गारू भेजवाया।सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे बच्चा को लेकर माता पिता गांव पहुँचे।उधर,बच्चा आने की जानकारी जैसे गांव वालों को मिली,बच्चे के घर भीड़ जुट गईं।सभी बच्चे की एक झलक पाना चाहता था।खासकर गांव की महिलाएं बच्चे को गोद में लेने के लिए आतुर थी।

शुभम के पिता प्रदीप लोहरा ने बताया कि रात में गाँव के लोगों में जो खुशी थी उसका बयां नहीं कर सकते हैं।वहीं आज मंगलवार की सुबह से ही आसपास के गांव के लोग भी पहुँच रहे हैं।प्रदीप ने बताया कि गांव के लोग राँची पुलिस की बहुत तारीफ कर रहे हैं।खासकर चुटिया थाना प्रभारी और उनके टीम की।प्रदीप और उसकी पत्नी ने सीआईडी के डीजी और राँची के एसएसपी,सिटी एसपी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।प्रदीप ने कहा तीनो सर के कारण ही मेरे लाल को तुरन्त बरामद किया गया।हम जैसे गरीब का जल्दी कोई सुनता नहीं है।लेकिन राँची पुलिस ने जिस तरह काम किया उनके गांव और आसपास पास के गांवों में चर्चाएं हो रही है।

आरोपियों ने कई खुलासे किया है

इधर जेल जाने से पहले आरोपियों से पूछताछ हुई। इसमें पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलीं हैं। पूछताछ में पता चला है कि गिरोह की सरगना राधा उर्फ नुसरत बीवी ने अब तक चार बच्चों की बिक्री की है। इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है।जांच में पता चला कि सरगना राधा अपने साथी के साथ मिलकर नुदरत ओडिशा में गलत कार्य का धंधा भी चलाती है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि इस गिरोह के तार बेंगलुरु से भी जुड़े हुए हैं। 22 वर्षीय आरोपी सुहाना बेगम शुभम का सौदा बेंगलुरु में की थी। इधर, चुटिया पुलिस की टीम उस महिला को तलाशने के लिए बेंगलुरु जाने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

सामाजिक कार्यकर्ता ने खुद अपने खर्च पर कार से दम्पति को भेजा घर

चुटिया पुलिस ने ओडिशा से बरामद नौ माह के शुभम के माता-पिता का सोमवार को सीडब्ल्यूसी में बयान दर्ज कराया गया। बयान दर्ज करने के बाद चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर ने शुभम को उसके माता-पिता को सौंप दिया। मौके पर चाइल्ड राईट्स फाउंडेशन के सचिव बैजनाथ कुमार भी थे। बैजनाथ कुमार की ओर से माता-पिता के साथ बच्चे को लातेहार के गारू तक भेजने के लिए कार उपलब्ध कराए हैं।उन्होंने अपने खर्च पर भाड़े का कार से दंपति को घर भेजा।

बता दें कि 12 मई को शुभम को रेलवे स्टेशन से चोरी कर लिया था। उसके बाद राँची पुलिस ने ओडिशा से बच्चे को बरामद करते हुए तीन महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 

error: Content is protected !!