राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा 6 बाइक चोर…गिरोह के सरगना जेल से निकल कर चोरी की बाइक बेचने में लगा दोबारा..
राँची।एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार छह बाइक चोर रातू इलाके से गिरफ्तार किए गए है।गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की कई बाइक भी बरामद किए गए हैं।बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जियाउल अंसारी नाम का अपराधी राँची जेल से छूटने के बाद से एक बार फिर से मोटर साइकिल चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेच रहा है। साथ ही वो पुलिस के डर से घर से भागा फिर रहा है।
मिली सूचना के आधार एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा सर्व प्रथम जियाउल अंसारी के घर पर छापामारी करते हुए घर की तलाशी ली गई। तलाशी क्रम में एक चोरी की बाइक पुलिस को मिली. जिसके बाद जियाउल अंसारी को गिरफ्तार किया गया। जियाउल अंसारी की निशानदेही पर सजीबुल अंसारी के घर की विधिवत तलाशी लेने पर उसके घर से बिना कागजात के तीन मोटर साइकिल बरामद किया गया।
जियाउल अंसारी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियो के नाम भी बताए, जिसके बाद अन्य पांच को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार सजीबुल अंसारी और इमरान अंसारी की निशानदेही पर कलीम अंसारी के घर से एक मोडिफाई किया हुआ दो बाइक मिली।
वहीं गिरफ्तार इमरान अंसारी की निशानदेही पर मोबीन अंसारी उर्फ गुड्डू और समीन अंसारी के घर से एक-एक मोडिफाई किया हुआ मोटर साइकिल बरामद हुआ है।बाइक चोरों ने चोरी की मोटर साइकिल की पहचान छुपाने के लिए बाइक की तेल की टंकी को बदलकर अन्य मॉडल की टंकी लगा दी थी ताकि चोरी की बाइक की की पहचान नहीं हो सके।
इस पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि गिरफ्तार चोरों के द्वारा चोरी की बाइक में बदलाव कर कोयला ढोने में उपयोग किया जा रहा था। बाइक की पहचान छिपाने के लिए मोटर साइकिल में आगे-पीछे कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगाया जाता था।
पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया उसमें सजीबुल अंसारी पिता आलम अंसारी, ग्राम- मनातू, थाना- ठाकुरगांव, जिला-राँची।
इमरान अंसारी पिता सफीक अंसारी, ग्राम- उमेडंडा, थाना- बुढ़मू, जिला-राँची।
जियाउल अंसारी पिता अयुब अंसारी, ग्राम- हुरहुरी, थाना- रातू, जिला-राँची।
कलीम अंसारी पिता शेर मोहम्मद अंसारी, ग्राम- उमेडंडा, थाना- बुढ़मू, जिला- राँची।
मोबीन अंसारी उर्फ गुड्डू पिता समसुदीन अंसारी, ग्राम- भेलवाटॉड़ उमेडंडा, थाना- बुढ़मू, जिला-राँची।
समीम अंसारी पिता सत्तार अंसारी, ग्राम- उमेडंडा, थाना- बुढ़़मू, जिला- राँची।
क्या क्या हुआ बरामद
स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल- 01.
बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल- 02.
हीरो पैशन प्लस मोटर साइकिल- 01
पल्सर मोटर साइकिल- 01.
मोडिफाईड पल्सर मोटर साइकिल (डिस्कवर की तेल की टंकी लगी हुई)- 03.