Ranchi:कार के धक्के से युवक की दर्दनाक मौत… युवक ने खुद को बचाने के लिए एक किमी तक बोनट पर लटका रहा…

राँची।जिले के राँची-टाटा रोड में बुंडू फ्लाईओवर पर अज्ञात कार की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। घटना शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है। मृतक 28 वर्षीय बीरेंद्र मुंडा बुंडू के टांगरटोली का निवासी था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीरेंद्र डाबरादा तालाब के पास कार की चपेट में आ गया था। कार से धक्का लगने के बाद भी वह बोनट पर लटक गया था। घायल अवस्था में बीरेंद्र एक किमी तक स्वयं को बचाने का प्रयास करता रहा। बुंडू फ्लाईओवर के पास उसका हाथ छूट गया और वह कार से नीचे गिर गया। इसके बाद कार उसे कुचलती हुई राँची की ओर निकल गई। सूचना मिलने पर बुंडू सीओ हंस हेम्ब्रोम, थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा और पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे। बीच रोड पर शव के पड़े रहने और लोगों की भीड़ लगने के कारण फोरलेन की एक साइड से वाहनों का आवागमन रुक गया। मौके पर बुंडू सीओ ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये मुआवजे को तौर पर दिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

परिजनों के अनुसार बीरेंद्र मुंडा अविवाहित था और राजमिस्त्री का काम करता था। घटना के समय वह बकरी चराने राँची-टाटा रोड के किनारे डबरादा तालाब के पास गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक भी वहीं अपनी कार की धुलाई कर रहा था। धुलकर कार जब जाने लगी तभी बीरेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक भागने के प्रयास में बीरेंद्र की जान ले ली। चालक की इस लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश है। कार की पहचान के लिए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। आशंका है कि कार आसपास गांवों की है।

error: Content is protected !!