Ranchi:मांडर की नाबालिग से बुढ़मू के तिरू फॉल में दुष्कर्म…घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया और ले गया फॉल…

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की से शुक्रवार को दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा मांडर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार वह 23 अक्तूबर को अपनी दीदी के घर गई थी,जहां उसे 24 अक्तूबर को गांव का हरकेश महतो घर पहुंचाने की बात कहकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। लेकिन घर ले जाने के बदले वह उसे बुढ़मू थाना क्षेत्र के तिरू फॉल ले गया, जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। फॉल से घर पहुंचने पर पीड़िता देर शाम अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।उसके बाद पीड़िता और परिजन थाना पहुँचे और मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!