Ranchi:दिनदहाड़े रिंगरोड में हुए जमीन कारोबारी की हत्या मामले में चार नामजद सहित कई अज्ञात पर मामला दर्ज…कई लोग हिरासत में…आईजी और एसएसपी देर शाम पहुँचे घटना स्थल पर,अपराधियों ने आठ गोली मारी थी…

झारखण्ड न्यूज exclusive

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में बैखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े रिंगरोड के कवाली ब्रिज के समीप चर्चित जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय (63) की की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार (15 दिसम्बर) की दोपहर बारह से साढ़े बारह बजे की है।मधु राय जब अपने उनीडीह राजाउलातू स्थित घर से नामकुम पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा जाने के लिए निकले थे।उसी दौरान घात लगाये आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों ने फ़िल्मी अंदाज में एक के बाद एक आठ गोली शरीर में उतार दिया।हालांकि आसपास के लोगों के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई है।गोलीबारी की सूचना परिजनों को लगभग एक बजे मिली जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे एवं आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय,थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद,टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने सभी को समझाकर शांत कराया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों के अनुसार 12 बजे के करीब मधु राय ने नामकुम जाने की बात कही एवं स्कूटी (जेएच 01बीसी2825) लेकर घर से निकले थे कुछ देर बाद हत्या की सूचना मिली।वहीं घटना के बाद मौके पर फोरेंसिक जांच टीम, डॉग स्क्वायड एवं तकनीकी शाखा टीम पहुंची थी। टीम ने आवश्यक जांच कर नमूना इकठ्ठा किया।

उलातू बंदा गढ़ा स्थित में करवा रहे थे डीवीसी

जानकारी के अनुसार मधु राय उलातू के बंदा गढ़ा स्थित जमीन पर डीवीडी करवा रहें थे। रविवार की सुबह भी वह काम करवाने गए थे वहां से लौटने के बाद पतराटोली जा रहें थे तब घटना घटी।

देर शाम घटना स्थल पर पहुंचे आईजी और एसएसपी

इधर जांच करने देर शाम आईजी अखिलेश झा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीण एसपी और थानेदार से जानकारी ली एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए।वहीं पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पूर्व से चल रहे किशुन राय एवं उमेश राय से विवाद,जुआ अड्डा,अन्य जमीन विवाद सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से एक जिंदा गोली एवं मृतक का स्कूटी जब्त किया है।

बेटे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

मामले में मधु राय के बड़े बेटे लाल विजय राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।विजय ने चार पांच लोगों पर शक जाहिर की है।शक आधार पर चार नामजद और आधा दर्जन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने किशुन राय सहित चार पाँच लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ चल रही है।प्राथमिकी में नामकुम के एक होटल संचालक अम्बुज, चुटिया के एक जमीन कारोबारी संजीव ,नामकुम के धीरज सहित अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है।एसएसपी की क्यूआरटी टीम सहित करीब आधा दर्जन पुलिस की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।कई थानेदार को छापेमारी में लगाया गया है।पुलिस की माने तो बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही मधु राय के दोनों बेटे बेटी एवं अन्य परिजन घटनास्थल पहुंचे।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।बेटी बार बार पापा को आने की बात कह फफक-फफक कर रो रही थी। बड़ा बेटा विजय की भी हालत खराब हो रहा था।

दोस्त के फोन पर सड़क दुघर्टना के शक पर पहुंचा बेटा देखा तो पिता को मारी गई थी कई गोली

छोटे बेटे लाल विश्वजीत राय को उसके दोस्त ने फोन कर मधु राय के स्कूटी को नंबर पूछा।विजय ने जब नंबर बताया तो दोस्त ने जल्द रिंगरोड के कवाली ब्रिज पर बुलाया।विश्वजीत को शक हुआ की पापा पतराटोली के लिए निकलें थे तो रिंगरोड कैसे पहुंचे।उसे लगा की उसके पापा की सड़क दुघर्टना हो गई है।मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता को पीछे से कई गोली लगीं हैं।पिता के शरीर में कमर के नीचे तीन, दो सिर,तीन पीठ में गोली मारी गई है।उसे समझ नहीं आ रहा था क्या करें।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि पोस्टमार्टम में शरीर से कई गोली निकाली गई।पोस्टमार्टम के दौरान पता चला है कि 10 गोली मारी गई है।दो गोली सिर में,चार गोली पीठ और चार कमर के नीचे मारी गई।

रेकी कर बाइक सवार एवं कार सवारों ने दिया घटना को अंज़ाम

घटना को लेकर अलग अलग आशंका जताई जा रही है।तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि पतराटोली जाने के क्रम में कवाली ब्रिज के समीप हत्यारों को देखकर मधु राय रिंगरोड भागने की कोशिश करने लगे।इसी दौरान हत्यारों ने पीछे से फायरिंग कर हत्या कर दी। वहीं यह भी चर्चा हैं कि हत्या में बाइक सवार के अलावा कार सवार भी शामिल होंगे।आशंका जताई जा रही है कि रिंगरोड की ओर भागने के क्रम में पीछे से बाइक सवारों ने फायरिंग की वहीं रिंगरोड पर हत्यारे कार पर पहले से तैनात थे।क्योंकि घटनास्थल पर सड़क पर खून से सने कार के टायर के निशान मिले हैं।

राजधानी राँची के रिंगरोड में फिल्मी अंदाज में जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, अपराधियों ने करीब एक दर्जन गोली मारी…इलाके में मचा हड़कंप…

पूर्व में दो बार हुईं फायरिंग में हुई थी पत्नी की हत्या

मृतक लाल मधुसूदन राय पर पूर्व में भी दो बार फायरिंग हो चुकी है। वहीं गोली मारने के आरोप में एक बार तीन साल के लिए जेल भी जा चुके हैं। 2008 में राजा उलातू मरियम चौक के समीप स्थित एक जमीन पर पत्नी के साथ मौजूद मधु राय को टारगेट कर अपराधियों ने गोली मारी थी जिसमें मधु राय बाल बाल बच गए थे जबकि गोली उनकी पत्नी को लगी थी जिससे मौत हो गई थी। 2016 में दोबारा राजाउलातू चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी थी। जिसमें उनके हाथ में गोली लगीं थी।अभी गोली उनके हाथ में अटकीं हुई थी। दोनों मामले में मधु राय ने उनीडिह निवासी उमेश राय एवं किशुन राय पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था।वहीं 2019 घर की छत में खड़े किशुन राय पर फायरिंग हुई थी जिसमें किशुन राय के पैर में गोली लगी थी। किशुन राय ने मधु राय पर हत्या के नियत से गोली मारने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने जेल भेज दिया था।तीन साल बाद बेल पर जेल से बाहर आए थे।

अपराधियों के लिए सेफ जोन बना नामकुम क्षेत्र

एक ओर जहां राजधानी में लगातार अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। वहीं नामकुम थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन साबित हो रहा है। नामकुम थाना क्षेत्र में आए दिन अपराधिक घटनाएं घट रही है। कुछ अपराधिक मामलों का पर्दाफाश पुलिस ने किया तो कई आज भी डायरी के पन्नों में सिमटा हुआ है। रिंगरोड में जिस जगह गोली मारी गई है वहां से 100 मीटर की दूरी में 5 नवंबर 2019 की शाम जमीन कारोबारी जोरार निवासी राजेश नायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 2020 में नामकुम के खरसीदाग ओपी थाना क्षेत्र में सोड़ा गांव निवासी प्रेम कच्छप हत्या कर दी गई थी। अक्टूबर 2024 खरसीदाग ओपी डुंगरी चापा टोली स्थित चारदिवारी के अंदर पत्थर से कुचकर युवती की बेरहमी से हत्या की गई थी। 5 जून 2021 को नामकुम पाहनटोली में सागर राम की हत्या कर दी गई थी। 6 नवंबर 2020 में कोयरीबेडा़ में रास्ता विवाद में महावीर नायक की टांगी से मारकर हत्या हुई थी। 23 जुलाई 2022 को जामुन टोली में डायन बिसाही के आरोप में देवरानी ने जेठानी की हत्या कर दी थी। 30 जुलाई 2024 को गुरुटोली निवासी रंथू महतो ने घरेलू पत्नी प्रभा देवी की हत्या कर दी थी।1 अगस्त 2023को जमीन विवाद में चचेरे भाई ने भाई की हत्या कर शव गाड़ दिया था।

error: Content is protected !!