Ranchi:जमीन बेचने में दादा अड़चन डाल रहे थे,पोता ने लाठी से पीट-पीटकर मार डाला,आरोपी गिरफ्तार

 

राँची।जिला के अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल में जमीन बेचने से रोकने पर पोता ने अपने दादा को लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।मिली जानकारी के अनुसार अनगड़ा के हेसल निवासी सुनील महतो जमीन बेचने के लिए आमादा था, जबकि उसके दादा 70 वर्षीय सुखुआ महतो इसके लिए तैयार नहीं थे और कागजात पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे। इससे नाराज होकर सुनील ने गुरुवार की रात सुखुआ महतो की लाठी से पिटाई कर दी जिससे देर रात सुखुआ ने दम तोड़ दिया।

वहीं सूचना मिलने पर अनगड़ा पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया ।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इधर हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार गया।लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की उसके बाद देर शाम आरोपी पोता को गिरफ्तार कर लिया है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि दादा की हत्या करने वाले आरोपी पोता को गिरफ्तार कर लिया गया है।पूछताछ की जा रही है।शनिवार को जेल भेजा जाएगा।