Ranchi:ट्रेन में बैठकर चले गए चार बच्चे,पांच दिन बाद परिजनों ने थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराया,सभी बच्चे सिमडेगा में मिला…
राँची।राँची रेलवे स्टेशन से पांच दिन पहले चार बच्चे लापता हो गया था।चारों बच्चों को चुटिया पुलिस ने सिमडेगा से बरामद कर राँची लेकर आ रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारों बच्चे राँची रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर चले गए थे।जब छोटे छोटे चारों बच्चे को बानो स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने देखा तो बच्चो से पूछताछ की और कहा जा रहे हो।बच्चों ने कुछ जवाब नहीं दिया।शंका होने पर आरपीएफ जवानों ने ट्रेन से उतारकर आरपीएफ पोस्ट में रखवा दिया।उसके बाद आरपीएफ ने सिमडेगा सीडब्ल्यूसी के लोगों से सम्पर्क किया।और बच्चों को सौंप दिया था।
इधर कई दिन बाद कल सोमवार को जब परिजनों ने चुटिया थाना में चार बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराया।चुटिया थाना पुलिस ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दिया। वहीं चार बच्चों के लापता होने की जानकारी जैसे ही सिटी एसपी राज कुमार मेहता को मिली उसके बाद उन्होंने डीएसपी केवी रमन को त्वरित टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देष दिए।सिटी डीएसपी के नेतृत्व में चुटिया थाना के प्रभारी थानेदार सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार,सब इंस्पेक्टर सुभम कुमार ने खोजबीन शुरू की।राँची स्टेशन सहित कई जगहों पर सीसीटीवी खंगाला गया। देर रात पुलिस को सभी बच्चे सिमडेगा में होने की जानकारी मिली।उसके बाद चुटिया थाना पुलिस सिमडेगा पहुँची।औऱ सिमडेगा सीडब्ल्यूसी से कागजी कार्रवाई के बाद चारो बच्चो को प्राप्त किया है।बच्चों की उम्र 6 वर्ष,9 वर्ष,9 वर्ष और 14 वर्ष है।सभी अरगोड़ा इलाके का और कचड़ा चुनने वाला बताया जा रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।आखिर बच्चा लापता हो गया तो पांच दिन बाद पुलिस को सूचना क्यों दी गई।पुलिस कई विन्दुओ पर जांच कर रही है।
इधर परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चा लापता होने पर कई जगहों पर खोजबीन कर रहे थे।लेकिन कुछ पता नहीं चला।कल किसी ने बताया कि थाना में शिकायत करो उसके बाद थाना पहुँचे।