Ranchi:सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री राजा पीटर, कंटेनर ने कार में मारी थी टक्कर
खूंटी।झारखण्ड के पूर्व मंत्री राजा पीटर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए।यह हादसा राँची-टाटा मुख्य मार्ग पर हुआ।राजा पीटर तमाड़ से बुंडू की तरफ जा रहे थे। उसी वक्त कंटेनर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कंटेनर लेकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया।
बता दें कि तमाड़ से बुंडू की तरफ जा रहे राजा पीटर की गाड़ी को एक कंटेनर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे से राजा पीटर और उनके अंगरक्षक बाल बाल बच गए। राजा पीटर किसी तरह कार से बाहर निकले और तमाड़ पुलिस को सूचना दी।सूचना पर थाना प्रभारी रोशन कुमार झा ने दलबल के साथ तमाड़ रास्ते पर कंटेनर का पीछा कर जब्त कर लिया और कंटेनर के चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है।दोनों हरियाणा के निवासी हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार तमाड़ थाना क्षेत्र के राँची- टाटा मार्ग स्थित पोड़ाडीह कांची पुल के पास पूर्व मंत्री राजा पीटर की गाड़ी को कंटेनर ने टक्कर मार दी.उस वक्त गाड़ी में राजा पीटर भी सवार थे. वह बाल बाल बच गये।घटना के बारे राजा पीटर ने बताया कि वो दिउड़ी स्थित अपने होटल से एसबीआई बुंडू जा रहे थे।उसी क्रम में कांची पुल के पहले सिंगल लेन में जैसे ही एंट्री हुई तो सामने से आ रही कंटेनर ने टक्कर मार दी।जिससे गाड़ी का ड्राइवर साइड काफी क्षतिग्रस्त हो गया।गाड़ी में वो खुद और उनके अंगरक्षक सवार थे।
इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है, सिर्फ गाड़ी को नुकसान हुआ।तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार झा ने खुद घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और राजा पीटर से मिलकर घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।फिलहाल राजा पीटर ने एफआईआर के लिए थाने को कोई आवेदन नहीं दिया है।