Ranchi:सेवानिवृत्त जवान के घर में लगी आग…डेढ़ लाख रुपये नगद सहित पांच लाख की संपत्ति जलकर बर्बाद…

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र के बरगड़ी गांव में सेवानिवृत्त जवान के घर में आग लगने से नगद सहित लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना बुधवार की रात लगभग डेढ़ बजे की है। घर में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि सेवानिवृत्त जवान बीरेंद्र उरांव बुधवार की रात खाना खाने के बाद सपरिवार अपने घर में सो रहा था। रात के डेढ़ बजे घर में कुछ जलने की महक आने पर उसने जब देखा तो एक कमरे में आग लगी थी और सारा सामान जल रहा था। बाद में उसने परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाला और आग लगने की सूचना पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों ने अफरा-तफरी के बीच पानी मशीन का जुगाड़ कर काफी मशक्कत के बाद घर में लगी आग पर काबू पाया तब तक अंदर अलमारी में रखा डेढ़ लाख रुपये नगद सहित कपड़ा और अन्य सामान जलकर बर्बाद हो गया था। वर्तमान में उनके घर की हालत ऐसी है कि पूरा परिवार पड़ोसी के घर में शरण लिए हुए हैं।

error: Content is protected !!