Ranchi:थाने में महिला एएसआई ने किया डीएसपी के साथ अभद्र व्यवहार,एसएसपी ने किया सस्पेंड….डीएसपी ने विलंब से ड्यूटी आने का कारण पूछा था…

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना में पदस्थापित महिला एएसआई शैलू कुमारी मालतो को सिटी डीएसपी के साथ अभद्र व्यवहार और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही,आदेशों का उल्लंघन एवं एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी के आरोप में एसएसपी चंदन सिन्हा ने सस्पेंड किया है।इस सम्बंध में एसएसपी कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है।एसएसपी के आदेशानुसार,सिटी डीएसपी केवी रमन जब 15 मई को दिन में करीब 11.15 बजे लंबित कांडों की समीक्षा करने के लिए चुटिया थाना पहुंचे थे। थाना पहुँचने के बाद पाया कि ओडी ड्यूटी में कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं है, तो इस संबंध में सिटी डीएसपी ने थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकान्त से पूछने एवं ओडी रजिस्टर चेक करने पर पता चला कि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे बजे तक महिला एएसआई शैलू कुमारी मालतो की ओडी ड्यूटी है, जो अभी तक उपस्थित नहीं हुई है।डीएसपी ने थाने में करीब एक घंटे तक कांडों की समीक्षा की उसके बाद डीएसपी द्वारा थानेदार को कांडों का अनुसंधान एवं निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर जब थाना से वापरा जा रहे थे।उसी वक्त एएसआई शैलु कुमारी को ओडी ड्यूटी में उपस्थित पाया।

डीएसपी ने जब विलंब होने का कारण पूछा गया तो महिला एएसआई शैलू कुमारी थाना पर उपस्थित आम जनता,थाना प्रभारी एवं थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य जवान के सामने ही उग्र होकर जोर जोर से चिल्लाने लगी और अभद्र व्यवहार,अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी।डीएसपी के द्वारा उन्हें बार-बार बोला जा रहा था कि शांति से बात कीजिए,अनुशासन बना कर रखिये, वरीय पदाधिकारी से इस तरह बात नहीं की जाती है तो और भी उग्र होकर एएसआई अभद्र तरीके से चिल्ला कर बात कर रही थी और बोल रही थी कि हम बहुत काम करते है।

डीएसपी ने जब उनसे पूछा कि एक साल में आप कितने केस का डिस्पोजल की हैं,तो शैलु कुमारी मालती के द्वारा बोला गया एक भी नहीं किये हैं, जो करना है कर लिजिए। थाना प्रभारी और थाना के अन्य पुलिसकर्मी द्वारा भी समझाने का काफी प्रयास किया गया,परन्तु महिला एएसआई शैलू कुमारी उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगी।

वहीं,डीएसपी ने थाना पर जाँच के क्रम में पाया कि अप्रैल 2024 से मई 2025 की अवधि में एएसआई शैलू कुमारी द्वारा मात्र 05 विशेष एवं 05 अविशेष कांड का निष्पादन किया गया है।एसएसपी के आदेश कहा गया कि उपरोक्त तथ्यों के आलोक में मसअनि शैलु कुमारी मालतो,चुटिया थाना को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्त्तव्यहीनता, मनमानेपन,आदेशोल्लंघन तथा एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का परिचायक पाते हुए तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका पुलिस केन्द्र, राँची रहेगा।वहीं निलंबित महिला पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।

error: Content is protected !!