Ranchi:धुर्वा जेपी मार्केट में स्थित शराब दुकान में 8.50 लाख की चोरी मामले में तीन कर्मी गिरफ्तार,भेजे गए जेल

 

 

राँची।धुर्वा थाना क्षेत्र में जेपी मार्केट स्थित सरकारी शराब दुकान में हुए 8.50 लाख रुपए के चोरी मामले में पुलिस ने दुकान के ही तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मियों में अरगोड़ा पिपरा टोली निवासी बिमल कुमार, बक्सर बिहार का रहने वाला चंदन कुमार सिंह और प्रेम कुमार सिंह शामिल है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए रुपए में से 1.50 लाख रुपए व स्कूटी को बरामद किया है। इनके विरुद्ध 16 मार्च को धुर्वा थाना में सरकारी शराब दुकान के एरिया मैनेजर विपिन बिहारी कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि इन लोगो ने सरकारी शराब दुकान से कैश चेस्ट सहित 8.50 लाख रुपए की चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद तीनों को धुर्वा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को बुधवार को जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!