Ranchi:लोहे के एंगल में लटका मिला युवक का शव….जांच में जुटी है पुलिस…

राँची।जिले के इटकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव के मकान की चहारदीवारी में लगे लोहे के एंगल में लटका एक युवक का शव बरामद किया। घटना रविवार की सुबह लगभग सात बजे की है। मृतक 40 वर्षीय तैयब अंसारी इटकी गुलामटोली मल्टी में रहता था। बताया जाता है कि तैयब हमेशा नशे की हालत में रहता था। खड़ी बसों की खिड़की खोलकर अंदर जाकर सोया करता था।

आशंका है कि शनिवार की देर रात चहारदीवारी की ओट लेकर बस की खिड़की खोलने के क्रम में फिसल गया होगा जिससे जैकेट और शर्ट लोहे के हुकनुमा एंगल में फंसने से उसका गला कस गया और उसकी मौत हो गई।

इधर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मृतक तैयब की पत्नी हालिमा खातून ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि मेरे पति हमेशा नशे की हालत में रहते थे। घर भी नहीं आते थे, बाजार में साफ-सफाई से मिले पैसों से नशापान कर हमेशा धुत रहते थे।

error: Content is protected !!