Ranchi:अपराधियों ने दिनदहाड़े सीसीएल कर्मी को मारी गोली…जांच में जुटी है पुलिस..

राँची।जिले के खलारी क्षेत्र के चूरी परियोजना के मुख्य द्वार के पास स्थित होटल में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े सीसीएल कर्मचारी गोली मारी है।घटना के बाद सभी अपराधी जंगल की ओर भाग निकले।वहीं घटना में घायल कर्मचारी को केंद्रीय अस्पताल डकरा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे राँची रेफर किया।

बताया जा रहा है कि खलारी थाना क्षेत्र में स्थित चूरी परियोजना के मुख्य द्वार के पास स्थित होटल में दिनदहाड़े अचनाक अंधाधुंध आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई। हथियारबंद अपराधियों ने सीसीएल कर्मचारी को गोली मारी है।हालांकि फायरिंग में सीसीएल कर्मचारी प्रदीप कुमार साव को पैर में गोली लगी है।जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।मोटरसाइकिल से पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद जंगल की ओर भाग निकले।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद खलारी थाना पुलिस और खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी,सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट थांगचुंग समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की है।दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।लेवी वसूली को लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से दिनदहाड़े फायरिंग किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!