Ranchi:बाइक से ड्यूटी जा रहे सीआईएसएफ जवान कार की चपेट में आया,जवान गम्भीर रूप से घायल

राँची।तुपुदाना ओपी क्षेत्र के खूंटी-राँची रोड में हुलहुण्डु चौक के समीप अज्ञात कार चालक ने ड्यूटी जा रहे सीआइएसएफ के जवान को अपने चपेट में ले लिया। जिससे सीआइएसएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुपुदाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस बीच लोग घायल जवान को तुरंत स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस रिम्स लेकर गई।जहां समाचार लिखने तक जवान को होश नहीं आया था। मामले की जानकारी पाकर सीआइसीएफ के लोग एवं अधिकारी रिम्स पहुंच चुके हैं रिम्स में घायल जवान का इलाज हो रहा है।वहीं अस्पताल पहुंचे सीआईएसएफ कर्मियों ने बताया कि घायल सीआईसीएफ जवान जितेंद्र कुमार खूंटी की ओर से अपनी बाइक T N73 U4903 से ड्यूटी के लिए सीआईएसएफ कैंप ध्रुवा कुटे जा रहे थे।इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है।

error: Content is protected !!