Ranchi:2.55 करोड़ का फर्जीवाड़ा,8 पर चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज

राँची। चुटिया थाना मे 2.55 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज हुआ है। न्यू हॉलैंड कंस्ट्रक्शन इंक्विपमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम हरियाणा के लीगल एडवाइजर मिर्जा कैशर इकबाल बेग ने आठ लोगो पर धोखाधड़ी का मामला चुटिया थाना में दर्ज कराया है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोप है कि बिना शिकायतकर्ता कंपनी को जानकारी दिए और उनकी सहमित लिए बिना गलत तरीके से 2.55 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी रद्द कर दिया गया। जिनपर मामला दर्ज हुआ है उनमें इंडसइंड बैंक मेन रोड के रिलेशनशीप मैनेजर उज्जवल प्रकाश, एचटी इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुशील महतो, तरूण कुमार दीप, सावित्री देवी महतो, कंपनी के एकाउंटेंट अभय कुमार, इंडस इंड बैंक के प्रबंध निदेशक सुमंत कथपालिया और बैंक के जोनल हेड पार्थ धर शामिल है।

error: Content is protected !!