Ranchi:जमीन विवाद में मारपीट, बीच-बचाव में चान्हो थाना प्रभारी घायल
राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में जमीन संबंधी मामले में मारपीट की एक घटना को लेकर रविवार को चान्हो में दो घंटे तक हंगामा मचा रहा।एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने मारपीट के आरोपी के पिपराटोली स्थित घर में जमकर तोड़फोड़ की साथ ही जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ था उसकी चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया एक युवक के साथ मारपीट की, जिसे बचाने के चक्कर में चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता को भी चोटें आयी है।यह घटना बिजुपाड़ा-खलारी रोड में सिटी मोड़ के निकट एक जमीन है। पांच दिसंबर को चहारदीवारी का काम कराया जा रहा था सिटी गांव के बसंत टाना भगत ने काम रोकने को लेकर चोरेया मोड़ निवासी कर्मवीर सिंह नामक एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया था। आरोप है कि घटना को लेकर सात दिसंबर की शाम को पिपराटोली के पप्पू शाही व दो-तीन अन्य लोग सिटी गांव पहुंचे थे। उन्होंने बसंत भगत की जमकर पिटाई कर दी थी। राँची के किसी निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।वहीं रविवार की सुबह एक पक्ष के लोग गोलबंद हो गये। मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहले चान्हो थाना में आवेदन दिया और बाद में पिपराटोली जाकर मारपीट के आरोपी पप्पू शाही के मकान में जमकर पथराव और तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंचे चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने किसी तरह भीड़ को शांत किया।मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार,सूचना मिलने के बाद चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता दलबल के साथ घटना पर पहुँचे थे।मारपीट होता देख बीच बचाव करने लगे इसी दौरान थाना प्रभारी को हाथ में चोट लगी है।थाना प्रभारी के चोट लगने से हाथ से खून बहने लगा।ये देखकर सभी आरोपी भाग निकला।। वही एक पक्ष के द्वारा मारपीट में दूसरे पक्ष के घायल व्यक्ति गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।