Ranchi:सीआईडी की महिला डीएसपी से चेन छिनतई,पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है….

राँची।राजधानी राँची में चेन स्नैचर गैंग इस कदर हावी हो गया है कि अब पुलिस वाले को भी नहीं छोड़ रहा है।बुधवार की रात अपराध अन्संधान विभाग(सीआईडी) में पदस्थापित डीएसपी सरिता मुर्मू से अपराधियों ने उनके गले से सोने का चेन की छिनतई कर ली।इस संबंध में डीएसपी सरिता मुर्म ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। डीएसपी की और से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह बुधवार की देर शाम अपने निजी कार्य से कचहरी चौक गई थी। कचहरी चौक के समीप रात सवा आठ बजे जब वह पहुंची तो एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए । हालांकि डीएसपी ने जब घटना का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। मामला दर्ज होने के बाद कोतवाली थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी से स्नेचरों का पता लगाया जा रहा है । थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही स्नेचरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।