Ranchi:बहन से मिलकर लौट रहे भाई की सड़क दुघर्टना में मौत,विरोध में तीन घंटे सड़क जाम,लापता महिला का कुआं में मिला शव…

 

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत रायसा मोड़ पर हुई सड़क दुघर्टना में बाहा मुंडा (35) हुआंगहातू रायसा टोली की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने राँची- जमशेदपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया।बुंडू डीएसपी रतीभान सिंह, नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।परंतु ग्रामीण नही मानें।ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। लगभग तीन घंटे के जाम के बाद प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन,जिला परिषद सदस्य रीता होरो,पंसस कल्याण लिंडा एवं अंचल निरीक्षक मौके पर पहुंचे।अंचल की ओर से तीन, प्रमुख एवं जिप सदस्य की ओर दो दो हजार रुपए तत्काल सहायता दी। साथ ही मृतक की दोनों बेटियों को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ाने एवं एक सरकारी आवास दिलाने का अश्वासन दिया।जिसके बाद ग्रामीण माने। इस दौरान दोनों ओर से करीब 6 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई।

जानकारी के अनुसार बाहा साइकिल से अपनी इलाजरत बहन से मिलने राजा उलातू स्थित अस्पताल गया था।वहां से साढ़े आठ बजे घर लौटने के दौरान रायसा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।वहीं चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।जानकारी मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक सड़क जाम कर दिया।

दो दिन से लापता बुजुर्ग महिला का शव कुआं से बरामद

इधर नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सामलौंग नया टोली निवासी 69 वर्षीय झाझो देवी का शव उनके घर के समीप स्थित कुआं से बरामद किया गया है।महिला दो दिन से लापता थी जिसकी परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराईं थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं है बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। 26 अगस्त से लापता थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु पता नहीं चल पाया था। वुधवार की सुबह पड़ोसी रामदयाल महतो के खेत में स्थित कुआं में शव देखकर परिजन, भाजपा नेता प्रभु दयाल बड़ाइक एवं पुलिस को सूचना दी।