Ranchi:कई दिनों से लापता छात्रा का शव डैम से बरामद….पढ़ाई के लिए माँ-बाप ने डांटा तो छोड़ दिया घर…

 

राँची।राजधानी राँची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से लापता एक कॉलेज की छात्रा का शव राँची के नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम से बरामद किया गया है। छात्रा पिछले सात दिनों से अपने घर से गायब थी। परिजनों ने धुर्वा डैम आकर उसकी पहचान कर ली है।

छात्रा एनी अनुष्का हटिया की रहने वाली थी। एनी अनुष्का 14 जनवरी से अपने घर से गायब थी,जिसके बाद परिजनों ने जगन्नाथपुर थाने में उसकी गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था।पुलिस और छात्रा के परिजन उसे हर तरफ तलाश कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार की सुबह नगड़ी पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि धुर्वा डैम में एक लड़की शव देखा गया है। स्थनीय गोताखोरों के द्वारा पुलिस ने शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान एनी अनुष्का कच्छप के रूप में हुई।मृतक छात्रा का बैग दो दिन पहले धुर्वा इलाके से बरामद किया गया था, जिसकी पहचान भी परिजनों के द्वारा की गई थी। उस दौरान किसी ने यह नहीं सोचा था कि एनी अब इस दुनिया में ही नहीं है।।

इस सम्बंध में नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि एनी के परिजनों ने पहले यह बताया था कि उनकी बेटी पढ़ाई नहीं करना चाहती थी।पढाई के लिए कहने पर वह नाराज हो गई और आत्महत्या की बात कहकर घर से 14 जनवरी को चुपचाप निकल गई।जिसके बाद उन्होंने उससे कई जगहों पर तलाश भी की थी।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है।छात्रा का शव अपने से ही बाहर आया है। ऐसा लगता है 14 तरीख को ही छात्रा ने आत्महत्या किया है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।आगे की जांच पड़ताल जारी है।

error: Content is protected !!