Ranchi:कार के आगे आया जानवर,अचानक ब्रेक लगाने से कार सड़क पर पलटी,बाल-बाल बचे थाना प्रभारी…

राँची।राँची के अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड में सुबह एक कार पलटी हो गई।इस सड़क दुर्घटना में कार चला रहे पुंदाग ओपी के पूर्व थाना थाना प्रभारी सह वर्तमान में पाकुड़ के रद्दीपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार बाल बाल बच गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी देर रात राँची पहुँचे थे।सोमवार सुबह वे सिविल कोर्ट में गवाही देने के लिए जा रहे थे।इसी बीच पुंदाग ओपी क्षेत्र के कटहल मोड़-अरगोड़ा रोड पर अचानक एक जानवर कार के आगे आ गया।इस दौरान कार चला रहे विवेक कुमार ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे कार पलट गई।गनीमत रहा कि कार सड़क किनारे गड्ढे में नहीं पलटा,कार सड़क किनारे रोड पर ही पलट गई।सूचना मिलने के बाद पुंदाग थाना के कई पुलिस वाले मौके पर पहुँचे और कार को सीधा कर थाना प्रभारी को कार से बाहर निकला।हालांकि थाना प्रभारी विवेक कुमार को खरोंच तक नहीं आई।

विवेक कुमार ने बताया कि कार से कोर्ट जाने के लिए जैसे ही ओपी से कुछ दूर गए अचानक एक बकरी सड़क पर आ गई।बचाने के लिए ब्रेक लगाए और सड़क किनारे ले जाने के लिये स्टेयरिंग घुमाए इसी बीच कार बायां ओर पलटी हो गई।बताया कि सीट बेल्ट लगाने के कारण सुरक्षित कार में रह गए।जिस तरह गाड़ी पलटी हुई थी अगर सीट बेल्ट नहीं लगाते तो शायद कार से बाहर फेंका जाते।कार एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि पाकुड़ से देर रात वे राँची पहुँचे थे।उसके बाद सुबह सिविल कोर्ट राँची जा रहे थे।इसी बीच हादसा हो गया।फिर वे बाइक से कोर्ट पहुँचे और गवाही दी।

error: Content is protected !!