Ranchi:नाबालिग लड़की को घर में अकेला पाकर पेंटर ने ज़बरदस्ती किया दुष्कर्म,,पुलिस ने आरोपी को दबोचा..

राँची।राजधानी राँची में एक और दुष्कर्म की घटना हुई।बता दें अभी एक सप्ताह पहले नामकुम इलाके में सेना जवान की पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म की घटना का खुलासा हुआ भी नहीं है कि एक और नाबालिग 16 साल की लड़की से दुष्कर्म की घटना सामने आ गया है।यह मामला सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं की है। जहां घर में अकेले रहने वाली एक नाबालिग काे बहला-फुसला कर एक व्यक्ति ने अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया।बताया जाता है कि पीड़िता की माँ जब शनिवार काे गुमला स्थित पैतृक गांव से राँची स्थित बड़गाईं पहुंची ताे नाबालिग ने पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता अपनी माँ के साथ थाना पहुंचकर आराेपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

आराेपी का नाम सूरज मुंडा है और वह अनगड़ा का रहने वाला है। घटना के बाद सूरज ने पीड़िता काे धमकी देते हुए कहा था कि किसी काे जानकारी देगी ताे अंजाम बुरा हाेगा। इसके बाद से पीड़िता डरी-सहमी हुई थी। आराेपी पहले से शादी-शुदा है और वह अपनी पत्नी व दाे बच्चाें के साथ बड़गाईं में ही किराए के घर में रहकर पेंट-पुचारा का काम करता है। कुछ दिनाें पहले पत्नी अपने मायके चली गई थी। वापस जब बड़गाईं पहुंची ताे पूरे मामले की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने आराेपी सूरज कुमार काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।वहीं पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।आगे की कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!