Ranchi:पैसे दोगुना करने का लालच देकर कई लोगों से लाखों की ठगने के आरोपी गिरफ्तार…
राँची।जिले के इटकी थाना क्षेत्र में पैसे दोगुना करने का लालच देकर कई लोगों को ठगने के आरोपी मेराज अंसारी उर्फ पप्पू को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इटकी पुलिस ने आरोपी को उसके घर गुलामटोली से मंगलवार की रात पकड़ा था। पप्पू के खिलाफ 39 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला इटकी थाना दर्ज है। पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी।
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी वर्ष 2022 में आई पल्स कंपनी में रुपये जमा करने के नाम पर दर्जनों लोगों से 39 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर फरार हो गया था। सात जून 2022 को ठगी का शिकार हुए भुक्तभोगी अमीन अंसारी ने इटकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मेराज ने आई पल्स कंपनी के नाम पर मोइन अंसारी से 10 लाख, कैसर आलम उर्फ कैसू से पांच लाख, शाहिद अकरम से छह लाख, एजाज अहमद दो लाख 45 हजार रुपये, शाहिद अख्तर उर्फ मंटू से दो लाख, महताब अंसारी से ढाई लाख, वसी हैदर 11 लाख रुपये सहित अन्य कई लोगों से ठगी की थी।
पीड़ितों द्वारा रुपये मांगने पर चेक दिया गया था जो बाउंस कर गया। चेक बाउंस होने के बाद आरोपी ने पीड़ितों के सामने अपहरण होने और रुपये लूटने की मनगढ़ंत कहानी गढ़ी थी। आरोपी को पकड़ने में एएसआई सुमित कुमार, विवेक कुमार दूबे सहित शस्त्र बल शामिल थे।