Ranchi:ट्रेन की चपेट में आया युवक,ट्रेन में फंसकर तीन किमी दूर चला गया,शव टुकड़ों में बंट गया..
राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के एडचोरो रेलवे फाटक के पास सासाराम पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक 20 वर्षीय अरुण गोप रातू थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव का निवासी था। घटना गुरुवार को दिन में साढ़े 11 बजे आसपास की है।
बताया जाता है कि सासाराम पैसेंजर ट्रेन सासाराम से राँची आ रही थी। घटना के समय अरुण गोप रेलवे लाइन पार कर रहा था और ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसका शव टुकड़ों में बंट गया और ट्रेन में फंसकर तीन किमी दूर पिस्का स्टेशन तक पहुंच गया। पिस्का स्टेशन में ट्रेन रुकने के बाद जीआरपी द्वारा शव को ट्रेन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया।