Ranchi:हाईवे पर खड़े ट्रक को कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर,चालक गम्भीर रूप से घायल….

 

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में में सोमवार की सुबह-सुबह एक सड़क दुर्घटना हो गई। हाईवे पर खड़े एक ट्रक को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें चालक घायल हो गया। सीमेंट लदा ट्रक ब्रेकडाउन की वजह से हाईवे पर कल से ही खड़ा था।इस दुर्घटना में कंटेनर का चालक बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना में कंटेनर का चैंबर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।ड्राइवर काफी देर तक चैंबर में फंसा रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चालक को कंटेनर से बाहर निकाला।उसके बाद उसे तमाड़ के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे राँची के रिम्स रेफर कर दिया गया।उसकी पहचान दीपक यादव के रूप में हुई है।दीपक यादव बिहार के बांका जिले का रहने वाला है।बताया जा रहा है कि एक सीमेंट लदा ट्रक ब्रेकडाउन की वजह से 2 जून से ही हाईवे पर जोजोडीह के पास खड़ा था। इसी ट्रक को जमशेदपुर की ओर से आ रहे कंटेनर ने पीछे से टक्कर मारी, जिसमें चालक घायल हो गया।बता दें कि राँची-टाटा रोड पर ब्रेकडाउन वाहनों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ब्रेकडाउन ट्रकों की वजह से एक सप्ताह में 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार ब्रेकडाउन वाहनों को अगर समय पर हटा दिया जाए, तो इतनी दुर्घटनाएं नहीं होंगी। एनएचएआई की लापरवाही से तमाड़ में लोगों की जान जा रही है।