रामगढ़ पुलिस ने पतरातू में छापेमारी कर 25 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

 

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ पुलिस ने जिले के पतरातू इलाके से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दोनों के पास से लगभग 25 किलो गांजा बरामद किया है।जिसका बाजार मूल्य लगभग छह लाख बताया जा रहा है।दोनों तस्करों की पहचान बिहार के पटना जिले के शत्रुघ्न कुमार और लालू कुमार के रूप में हुई है।मौके से 2 मोबाइल और 5 बैग में गांजा बरामद किया गया है। दोनों ओडिशा से रामगढ़ के रास्ते दिल्ली में गांजा को बेचा करते थे।एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से कुछ लोग बैग में नशीला प्रदार्थ लेकर पतरातू से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली जाने वाले हैं।सूचना मिलने के बाद पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने पतरातू जाने वाले रास्ते में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम ने गैरवा टांड़ नदी पुल के पास बैग लिए हुए दोनों तस्कर पुलिस को देख भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने दोनों का पीछा करते हुए पकड़ लिया। दोनों के बैग की तलाशी ली।इस दौरान बैग से 25 पैकेट्स टेप लपेटा हुआ मिला। उसे खोलने पर नशीला पदार्थ गांजा पाया गया।

एसपी अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग लगातार ओडिशा के भुवनेश्वर से नशीला पदार्थ लेकर ट्रेन के रास्ते दिल्ली ले जाते हैं और ऊंची कीमत पर बेचते हैं।उसी सूचना पर पतरातू एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बना कर चेकिंग की गई और इसी दौरान दो तस्कर पकड़े गए।दोनों भुवनेश्वर से राँची और राँची से गांजा लेकर पतरातू रेलवे स्टेशन में ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। जब इनसे पूछताछ हुई तब इनके द्वारा कई बातें बताई गईं।

error: Content is protected !!