रामगढ़ पुलिस ने अवैध नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़..कुख्यात शराब माफिया सहित 12 गिरफ्तार…भारी मात्रा में नकली शराब सहित कई समान बरामद….
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में रामगढ़ पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है। हजारों खाली बोतल के साथ-साथ अलग-अलग ब्रांड के हजारों विदेशी नकली शराब भी जब्त किया है।शुक्रवार रात एसपी अजय कुमार के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने पूरी रात छापेमारी की है। छापेमारी में अब तक शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 12 अपराधियों, दो लग्जरी गाड़ी, एक बुलेट,एक अन्य बाइक और एक मालवाहक टेंपो, 14 मोबाईल फोन, पानी का जार और शराब बनाने वाला स्प्रीट आदि जब्त किया गया है।बताया जाता है कि एसपी अजय कुमार को जानकारी मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के गण्डके में कुख्यात शराब माफिया द्वारा अवैध विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है।जिसके बाद एसपी के निर्देश पर लगातार तीन दिनों तक पूरी टीम अवैध शराब के कारोबार से जुड़े कारोबारी और अवैध रूप से एक घर में बना रहे नकली विदेशी शराब के आसपास रेकी की। गडके में यूनिवर्सिटी के पीछे बने एक विशाल मकान में अवैध विदेशी शराब को अलग-अलग ब्रांड के बोतलों में पैक करा कर सिंडिकेट बना कर नकली शराब को बिहार भेजा जा रहा था।मौके से गिरफ्तार युवकों ने बताया कि इस कारोबार को बिहार के 5-6 लोग करवा रहे हैं, जो राँची के ओरमांझी चंदवे में रहते हैं। पुलिस द्वारा जब बताए गए पते पर जाकर उन लोगों को गिरफ्तार किया गया,तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।युवकों द्वारा नकली शराब बनाकर बिहार में महंगे दामों में बेचा जाता था।पकड़े गए नकली विदेशी शराब की कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है।
इधर शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार 12 में से 6 शराब तस्करों का आपराधिक इतिहास है।जो पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुके हैं। जिनका मास्टरमाइंड राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद है।शराब माफिया नकली शराब बिहार सफ्लाय करता था।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के गण्ड़के जाने वाली सड़क पर राधागोविंद युनिर्वसीटी के पीछे जंगली क्षेत्र में बने भवन में कुछ शराब माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर नकली शराब तैयार कर होली पर्व के अवसर पर बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है। इस गिरोह में बिहार और झारखण्ड के कुछ शराब माफिया स्थानिय लोगों को मिलाकर अवैध रूप् से नकली शराब तैयार कर कई खेप भेज चुके है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्यों के द्वारा गड़के जाने वाली सड़क पर राधागोविंद युनिर्वसीटी के समीप स्थित रूपेश महतो के पक्का मकान में छापामारी की तो वहां रूपेश महतो एवं अन्य तीन युवक पकड़े गये पुछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि जहानाबाद (बिहार) के रहने वाले व्यक्ति राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद के द्वारा नकली शराब लाकर विभिन्न ब्रांड के बोतलों में भरकर उपर से स्टीकर, रैपर साट कर ढ़क्कन पर झारखण्ड सरकार लिखा हुआ सील एवं बारकोड लगा कर पैकिंग कर कई थैलों में भरकर दिपक मुण्डा के एलवेस्टर के मकान में रखा गया है जिसे एक-दो दिन में बिहार भेज दिया जायेगा।
पकड़ाये व्यक्तियों के बतायेनुसार दिपक मुण्डा के एलवेस्टर के मकान में छापामारी किया गया तो उसके घर से विभिन्न ब्रांड Signature और 8 PM के नकली शराब की बोतल जिसमें नकली शराब भरा हुआ पाया गया साथ हीं विभिन्न ब्रांड के शराब का स्टीकर, रैपर, सील एवं खाली बोतल दो बड़े कमरे में शराब बनाने समान पाया गया तथा तैयार नकली शराब जो कई थैलो में बंद पाया गया।पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया।साथ ही रूपेश महतो के बतायेनुसार इस गिरोह के मुख्य सरगना राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद को राँची जिला के ओरमांझी थाना अन्तर्गत जतराटांड,ओएना से गिरफ्तार किया गया।
इस कांड में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है तथा नकली शराब के परिवहन में प्रयोग किये जाने वाले कुल 03 वाहन, दो मोबाईल एवं 15 मोबाईल फोन, पानी का जार, सिन्टेक्स टंकी, शराब बनाने वाला स्प्रीट आदि को बरामद कर जप्त किया गया है। इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम-पता:-
1.राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद उम्र-31 वर्ष पिता-मोहन कुमार स्थायी पता-पुरूषोत्तमपुर थाना-घोंसी जिला-जहानाबाद (बिहार) वर्तमान पता आदर्श नगर, टाटी सिलवे थाना-टाटी सिलवे जिला-रांची।
2.रूपेश महतो उम्र-26 वर्ष पिता-सुरेश महतो सा0-गण्डके नियर राधागोविंद युनिर्वसीटी थाना+जिला-रामगढ़
3.राकेश कुमार महतो उम्र-28 वर्ष पिता-स्व0 भोला महतो सा0-बाजार टांड पारसौतिया थाना+जिला-रामगढ़
4.गौरव कश्यप उम्र-22 वर्ष पिता-सुनिल शर्मा सा0-रामपुर थाना-देवकुंठ जिला-अरवल (बिहार)
5.रणविजय सिंह उम्र-32 वर्ष पिता-सतराजीत सिंह सा0-रांगाटांड, रेलव कालाॅनी जिला-धनबाद
6.निखिल कुमार उम्र-21 वर्ष पिता-नित्यानंद शर्मा सा0-बैगनी थाना-उलासगंज जिला-जहानाबाद (बिहार)
7.राज कुमार उम्र-29 वर्ष पिता-अरविंद कुमार सा0-बरियातु जोड़ा तलाब थाना-बरियातु जिला-रांची।
8.आर्दश सिंह उम्र-करीब 23 वर्ष पिता-गोपी रमण सा0-महावीर नगर, डुमरदगा बुटी मोड़ थाना-खेलगांव, जिला-राँची।
9.प्रवीण महतो उम्र-करीब 26 वर्ष पिता-विष्णुचरण महतो सा0-झाबरी थाना-सिल्ली जिला-राँची।
10.निठुनंदी उम्र-32 वर्ष पिता-नठुनंदी सा0-सुगना उत्तर पाड़ा थाना-कल्याणी जिला-नदिया (प0 बंगाल)
11.समरेश कुमार उम्र-19 वर्ष पिता-महेश प्रसाद सा0-पकाड़िया बीघा थाना-हिलसा जिला-नालंदा (बिहार)
12. मनीष कुमार उम्र-23 वर्ष पिता-मनोज बिंद सा0-पकाड़िया बीघा थाना-हिलसा जिला-नालंदा (बिहार)
जप्त सामानों की विवरणी:
1.Signature (750ML) शराब का भरा हुआ नकली शराब कुल 240 पीस ।
2.8PM(180ML) शराब का भरा हुआ नकली शराब कुल 192 पीस ।
3.बिना रेपर लगा प्लास्टिक का बोतल में नकली शराब भरा हुआ 105 पेटी (कुल 1260 पीस) ।
4.निला रंगका 40 लीटर के जार में भरा हुआ स्प्रीट जैसा तरल पदार्थ ।
5.Black Hyna लिखा हुआ रेपर 11 बंडल ।
6.Classic premium लिखा हुआ रेपर 01 बंडल ।
7.Blender Pride लिखा हुआ रेपर 01 बंडल ।
8.Signature लिखा हुआ रेपर 01 बंडल ।
9.झारखण्ड सरकार का लोगो लिखा हुआ रेपर 01 बंडल ।
10.ढ़क्कन पर सील करने वाला रेपर 05 बंडल ।
11.अलग-अलग ब्रांड का खाली बोतल 2000 पीस ।
12.अलग-अलग ब्रांड का शराब का ढक्कन 1900 पीस ।
13.ब्लू रंग का 20 लीटर वाला पानी का खाली जार 30 पीस ।
14.दो सफेद रंगका 500-500 लीटर सिन्टेक्स पानी टंकी ।
15. दो महिन्द्रा XUV कार ।
16. एक टाटा मैजिक माल वाहक वाहन ।
17. एक बुलेट मोटरसाईकिल
18. एक अपाची मोटरसाईकिल
19. कुल 14 Android मोबाईल फोन ।
अपराधिक इतिहास:-
राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद उम्र-31 वर्ष पिता-मोहन कुमार स्थायी पता-पुरूषोत्तमपुर थाना-घोंसी जिला-जहानाबाद (बिहार) वर्तमान पता आदर्श नगर, टाटीसिलवे थाना-टाटीसिलवे जिला-राँची।
1.पिठौरिया थाना कांड संख्या-88/20 दिनांक-03.09.2020 धारा-467/468/471/420/473/474/272/273/120(बी)/34 भा0द0वि0 एवं 47(ए)/47(एफ)/52/55 झारखण्ड उत्पाद अधि0
2.बरियातु थाना कांड संख्या-356/23 दिनांक-09.11.23 धारा-272/273/414 भा0द0वि0 एवं 47(ए) बिहार उत्पाद अधि0
रूपेश महतो उम्र-26 वर्ष पिता-सुरेश महतो सा0-गण्डके नियर राधा गोविंद युनिर्वसीटी थाना+जिला-रामगढ़।
1.रामगढ़ थाना कांड सं0 132/24 दिनांक 11.05.2024 धारा-414/34 भा0द0वि0 एवं 30 (।।) कोल माईंस एक्ट एवं 33 भा0वन0अधि0
निखिल कुमार उम्र-21 वर्ष पिता-नित्यानंद शर्मा सा0-बैगनी थाना-उलासगंज जिला-जहानाबाद (बिहार)
1.राँची (सदर) थानाकांड सं0 161/24 दिनांक-31.03.24 धारा-170/272/273/290/419/420/467/468 भा0द0वि0 एवं 47/47(ए)/55 झारखण्ड उत्पाद अधि0
राज कुमार उम्र-29 वर्ष पिता-अरविंद कुमार सा0-बरियातु जोड़ा तलाब थाना-बरियातु जिला-रांची।
1.राँची (सदर) थानाकांड सं0 161/24 दिनांक-31.03.24 धारा-170/272/273/290/419/420/467/468 भा0द0वि0 एवं 47/47(ए)/55 झारखण्ड उत्पाद अधि0
आर्दश सिंह उम्र-करीब 23 वर्ष पिता-गोपीरमण सा0-महावीर नगर, डुमरदगा बुटीमोड़ थाना-खेलगांव जिला-राँची।
1.राँची (सदर) थाना कांड सं0 161/24 दिनांक-31.03.24 धारा-170/272/273/290/419/420/467/468 भा0द0वि0 एवं 47/47(ए)/55 झारखण्ड उत्पाद अधि0
राकेश कुमार महतो उम्र-28 वर्ष पिता-स्व0 भोला महतो सा0-बाजार टांड पारसौतिया थाना+जिला-रामगढ़
1.रामगढ़ थाना कांड सं0 283/21 दिनांक-01.10.21 धारा-188/269/270/273/420/120(बी) भा0द0वि0 एवं 63 काॅपीराईट एक्ट 157 एवं 27(2)(e) Food safety Act & 05 COTPA ।
2.रामगढ़ थाना कांड सं0 120/24 दिनांक 01.05.2024 धारा-धारा-414/34 भा0द0वि0 एवं 30(ii) Coal Mines Act & 33 IF Act.
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदा/कर्मी का नाम
2.परमेश्वर प्रसाद, अनु0पु0पदा0 रामगढ़।
3.कृष्णा कुमार, पु0नि0 सह थाना प्रभारी रामगढ़ थाना।
4.पु0अ0नि0 मंजेश कुमार सिंह, रामगढ़ थाना।
5.पु0अ0नि0 उपेन्द्र कुमार, रामगढ़ थाना।
6.पु0अ0नि0 ओमकार पाल, रामगढ़ थाना।
7.पु0अ0नि0 सुमंत कुमार राय, रामगढ़ थाना।
8.साक्षर आरक्षी 48 मनीष कुमार यादव
9.साक्षर आरक्षी 67 श्रवण कुमार
10. आरक्षी 44 रवि शंकर कुमार, रामगढ़ थाना।
11. आरक्षी 554 अर्जुन पासवान, रामगढ़ थाना।
12. आरक्षी 226 जितेन्द्र कुमार, रामगढ़ थाना।
13. आरक्षी 432 अजय कुमार, रामगढ़ थाना।