रामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा बिहार के तीन शराब तस्कर…अवैध शराब के साथ दो कार जब्त

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में अवैध शराब तस्करी का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने किया है।पुलिस ने मामले में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो कार सहित भारी मात्रा में अवैध नकली शराब जब्त की है।एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राँची की ओर से चार पहिया वाहन के माध्यम से अवैध शराब की खेप हजारीबाग की ओर ले जायी जा रही है। जानकारी मिलने के बाद मांडू अंचल के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने एनएच 33 पर वाहनों की जांच शुरू कर दी।

इस क्रम में पुलिस की टीम को देखकर एक वाहन चालक तेजी से भागने लगा।पुलिस की टीम ने पीछा कर उक्त वाहन को पकड़ लिया।वाहन की तलाशी के दौरान उसमें 300 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।इसके बाद पुलिस ने वाहन (नंबर- BR06P 2663) को जब्त कर लिया। वाहन चालक से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम मो. इस्लाम उर्फ राजा है और वह बिहार के वैशाली जिला का रहने वाला है। चालक ने यह भी बताया कि पीछे से एक ग्रे कलर की कार आ रही है जिसमें दो लोग संजीव कुमार सिंह और अभिषेक कुमार सवार हैं।यह नकली शराब उन्हीं की है।

थोड़ी देर में वह कार भी आ गई। जिसके बाद पुलिस ने कार को रोका और उसकी तलाशी ली। कार की तलाशी के दौरान उसमें कुल 60 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। इससे बाद पुलिस ने कार (नंबर-BR06BA0716) को जब्त कर लिया और कार पर सवार संजीव कुमार सिंह और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।यह दोनों भी बिहार के वैशाली जिला के रहने वाले हैं।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि किसी भी हाल में जिले में अवैध कारोबार और अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हर हाल में अवैध कार्य करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि गांजा, अफीम, नकली शराब आदि बेचे जाने की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों में अवैध शराब के कारोबार का मुख्य सरगना संजीव कुमार सिंह है।संजीव के ऊपर पूर्व में भी अवैध शराब की खरीद-बिक्री को लेकर कई कांड दर्ज हैं।पुलिस तीनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!