राजधानी राँची में ईडी की बड़ी कार्रवाई,कई ठिकानों पर छापेमारी..
राँची।राजधानी राँची में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है। शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम एक साथ कई जगहों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है। छापेमारी को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ईडी की टीम एदलहातू,बरियातू, लालपुर और पीपी कंपाउंड,अशोकनगर इलाके में पहुंचकर छापेमारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि साल 2025 में ईडी की यह पहली छापेमारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,ये छापेमारी आयुष्मान भारत योजना में हुई गड़बड़ी के मामले में हो रही है।एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी चल रही है।बता दें भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट (सीएजी) संसद में पेश की गयी थी। इसके बाद ईडी ने ईसीआईआर दर्ज की थी।सीएजी की रिपोर्ट में झारखण्ड में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने का उल्लेख किया गया था। इसमें मुर्दों का इलाज करने सहित अन्य प्रकार की गड़बड़ी का भी उल्लेख था।सीएजी की रिपोर्ट संसद में पेश होने और उसमें वर्णित तथ्यों के मद्देनजर ईडी ने स्वास्थ्य विभाग और झारखण्ड स्टेट हेल्थ सोसायटी से आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी थी।
जवाब में स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान योजना में हुई गड़बड़ी के मामले में कुछ अस्पतालों के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की सूचना ईडी को भेजी थी।ईडी ने इसी प्राथमिकी को ईसीआईआर के रूप में दर्ज कर झारखण्ड में आयुष्मान घोटाले की जांच शुरू की थी। जांच में मिली गड़बड़ी के आलोक में ईडी ने आज शुक्रवार को संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है।