धनबाद:जेल में छापेमारी, गैंगस्टर प्रिंस खान के भाइयों के वार्ड से 3 मोबाइल फोन बरामद….
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जेल में छापेमारी के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।जेल में हुई कुख्यात अमन सिंह की हत्या के बाद भी जेल प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बरत रहा है। डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में सोमवार की देर रात धनबाद जेल में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान तीन मोबाइल फोन, एक ईयर फोन और एक चार्जर बरामद किया गया है।गैंगस्टर प्रिंस खान का भाई बंटी खान और गॉडविन खान जेल में ही बंद है।सभी समान इनके वार्ड से ही छापेमारी के दौरान बरामद हुआ है।देर रात चली छापेमारी के दौरान सभी वार्ड की सघनता पूर्वक जांच की गई। गॉडविन और बंटी खान के आलावा गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े सभी गुर्गों के वार्डों की तलाशी ली गई।
बरामद तीनों मोबाइल फोन की जांच की जाएगी।तीनों में किसके नाम से सिम लगे हैं।कितनी बार सिम लगाए गए हैं। सिम या व्हाट्सएप के जरिए किन-किन लोगों से बातचीत हुई है। जेल के अंदर मोबाइल पहुंचाने में किसकी भूमिका रही।मामले में जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना तय है।जेल के प्रभारी अधीक्षक और जेलर पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
जेल के अंदर मोबाइल फोन इस्तेमाल किए जाने की सूचना पुलिस को पहले से ही मिल रही थी। पुलिस के गुप्तचरों की सक्रियता जेल के अंदर काफी बढ़ी हुई थी।पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस ने जेल में छापेमारी की, जिसके बाद यह सभी सामान बरामद किया गया है।जेल के अंदर मोबाइल मिलने के बाद जेलर और प्रभारी जेल अधीक्षक जांच के दायरे में आ गए हैं।
वहीं छापेमारी के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि नियमित प्रक्रिया के तहत जेल में निरीक्षण किया।इनपुट के आधार पर जेल में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जिसमें तीन मोबाइल फोन, एक चार्जर और एक ईयर फोन बरामद किया गया है। इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि यूपी के गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या जेल के अंदर गोली मारकर की गई थी। उस वक्त जेल के अंदर से 8 मोबाइल फोन और 18 हजार रुपए जब्त किए गए थे. ऐसे में फिर से जेल के अंदर मोबाइल मिलना, सुरक्षा व्यवस्था में सेंध तो दर्शाता ही है, साथ ही किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है।