झारखण्ड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के पीएस का निधन….

राँची।झारखण्ड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के पीएस राकेश दुबे का निधन हो गया राकेश के निधन की खबर से विभाग में शोक की लहर है उनकी मौत कैसे हुई अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि वह देर रात घर पर सोए तो सुबह उठे ही नहीं।घर वालो ने जब कमरे में देखा तो किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं दिखी।जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।राकेश दुबे लंबे समय से बादल के पीएस के रूप में काम के रहे थे। कृषि मंत्री के सरकारी निजी सहायक के रूप में उनके साथ साये की तरह रहते थे। बता दे कि राकेश काफी सीनियर अधिकारी थे अगले साल उनका प्रमोशन भी होने वाला था आईएएस बनने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया है।उन्होंने अंतिम सांस राँची के सेल सिटी स्तिथ अपने आवास में ली है।

error: Content is protected !!