धनबाद:जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,परिजनों ने की जांच की मांग

धनबाद।झारखण्ड धनबाद जेल में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की खबर सामने आई है।जिसके बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगते हुए SNMMCH में अपना विरोध जताते हुए हंगामा किया। धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर बस्ती निवासी सोबरन चौहान की गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो दिन पहले शराब से जुड़े एक मामले में जेल भेजा था।

परिजनों के मुताबिक शनिवार की देर रात जेल प्रशासन ने सोबरन चौहान को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिसकी सूचना पुलिस अधिकारियों ने रविवार सुबह में परिवार को दी।पुलिस ने परिजनों को कैदी के बीमार होने की बात कहकर अस्पताल आने को कहा था। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्होंने सोबरन चौहान को मृत अवस्था में पाया।जिसके बाद अस्पताल में पूछताछ करने पर परिजनों को पता चला कि सोबरन को अस्पताल में मृत स्थिति में लाया गया था।इसकी जानकारी होने पर सोबरन के परिजनों ने पुलिस और जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

इस संबंध में परिजनों का कहना है कि सोबरन चौहान की मौत की उच्च स्तरीय जांच हो।जिससे पता चल सके कि 2 दिन पूर्व स्वस्थ अवस्था में गिरफ्तार हुए चौहान की मृत्यु जेल के अंदर किस परिस्थिति में हुई है।

बता दें कि शनिवार की देर शाम धनबाद जिला प्रशासन के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा के भीतर औचक छापेमारी की गई थी। उस दौरान चौहान के बीमार होने की कोई सूचना सामने नहीं आई थी