दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दहाड़ः यहां घुसपैठ है सबसे बड़ी समस्या, राज्य सरकार भी दे रही साथ,घुसपैठियों द्वारा हो रहा बेटियों का शोषण…

दुमका।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मंगलवार को झारखण्ड के दुमका पहुंचे। यहां उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि एसटी,एससी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा के लिए मोदी जान की बाजी लगा देगा, जब तक मैं जिंदा हूं इनका आरक्षण कोई नहीं छीन सकता। इसके अलावा पीएम ने संथाल में हो रही घुसपैठ पर भी चिंता जताई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने एक माह पूर्व ही इंडिया गठबंधन के लोगों को कहा कि लिख कर दें कि आप आरक्षण में फेरबदल नहीं करेंगे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और धर्म के आधार पर मुस्लिम को आरक्षण देते हैं। वे आतंकवादियों के समर्थक हैं और जब हम उनका विरोध करते हैं तो वह कहते हैं मोदी हिंदू-मुस्लिम करता है।

इसके साथी पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस राज्य में एक बड़ी समस्या घुसपैठ की है। जो घुसपैठी हैं वे इस क्षेत्र का दोहन कर रहे हैं और इसमें इस राज्य की सरकार उनका साथ दे रही है। घुसपैठियों के द्वारा इस क्षेत्र के बेटियों का शोषण हो रहा है, उनकी बेरहमी से हत्या की जा रही है।

संथाल परगना की तीनों लोकसभा सीट के लिए लोगों से वोट देने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दुमका हवाई अड्डा पर चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां से उन्होंने संथाल परगना के तीनों लोकसभा सीट दुमका, गोड्डा और राजमहल के लिए जनता से वोट देने की अपील की।इस मौके पर तीनों लोकसभा के प्रत्याशी दुमका से सीता सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे और राजमहल से ताला मरांडी मंच पर मौजूद रहे। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सारठ विधायक रणधीर सिंह सहित भाजपा के कई नेता उपस्थित रहे। इस सभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे, भीड़ देखकर पीएम मोदी काफी आह्लादित हुए।

https://x.com/BJP4Jharkhand/status/1795395529599267279?s=08

झामुमो-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- चार जून के बाद कार्रवाई तेज

दुमका के चुनावी सभा से प्रधानमंत्री ने झारखण्ड सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड का नाम भ्रष्टाचार की वजह से देश में चर्चा में है। झामुमो-कांग्रेस के नेताओं के यहां से नोटों का पहाड़ मिल रहा, ये पैसे शराब, टेंडर, खान-खनिज और खनन घोटाले से जमा किए जा रहे हैं। साहिबगंज में खनन घोटाला 1000 करोड़ से अधिक का है, यहां तक की इन लोगों ने जमीन हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल लिए। झारखण्ड को इन भ्रष्टाचारी नेताओं से मुक्ति दिलानी होगी, 04 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कर्रवाई और तेज की जाएगी।

 

https://x.com/BJP4Jharkhand/status/1795405269683564914?s=08
तीन करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व आपने मुझे जो आशीर्वाद दिया है, उस दिन से मैं आपकी सेवा में लगा हूं।आने वाले दिनों में देश की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। साथ ही तीन करोड़ नए लोगों को पीएम आवास दिए जाएंगे। हमारी सरकार विद्युतीकरण और लोगों को पेयजल पहुंचाने के क्षेत्र में काफी कार्य किए हैं। अब जो लोग अपने घर में सोलर प्लांट लगाएगी उन्हें 75 हजार की सब्सिडी देगी।हमारी जल जीवन मिशन योजना है या हम जरूरतमंदों को जो अनाज भेजते हैं, इन सब पर राज्य सरकार की बुरी नजर है और वह इसमें घोटाला करती है। लेकिन यह सब मेरी नजरों में है, मैं गरीबों के हक को छीनने वालों पर कड़ी कार्रवाई करूंगा।