प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर के सारठ में भरी हुंकार, कहा- घुसपैठियों ने बेटियों को शादी के नाम पर ठगा, जमीन हथिया ली…

देवघर। झारखण्डमें एक तरफ पहले चरण का चुनाव हो रहा है। दूसरी तरफ देवघर के सारठ में चुनाव प्रचार कर रहे थे।पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन और झामुमो सरकार पर जमकर निशाना साधा।पीएम मोदी ने एक बार फिर से बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन छीन ली। इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस के पर जाति जनगणना के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया।

https://x.com/narendramodi/status/1856617402701865200?s=08

पीएम मोदी ने झारखण्ड में घुसपैठ के मुद्दे को एक बार फिर से मुद्दा बनाया।उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या करीब करीब आधी रह गई है।पीएम मोदी ने कहा कि अगर ऐसे ही आदिवासियों की संख्या घटती रही तो जल जंगल जमीन पर दूसरों का कब्जा हो जाएगा। पीएम ने कहा कि आज झारखण्ड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है। झामुमो बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का स्थायी निवासी बनाने के लिए गलत काम किए हैं।घुसपैठियों के लिए रातों रात कागजात बनाए गए।

सारठ में पीएम मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इनके कारण आपका रोजगार छीना जा रहा है।पीएम ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने कोर्ट में कहा कि झारखण्ड में कोई घुसपैठ नहीं हुई है।पीएम ने कहा एनडीए की सरकार बनी तो वे संथाल में रोटी बेटी और माटी से कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नेता हमारी बहन बेटियों को गाली देते हैं। उन्होंने सीता सोरेन का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने इनके बारे में भद्दी बातें कहीं।ये उसलिए होता है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी सरकार है उन्हें कुछ नहीं होगा।यही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी।आज भी कांग्रेस देश की राष्ट्रपति का अपमान करने से नहीं चूकती है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस की जातीय जनगणना की मांग पर भी उन्हें घेरा।पीएम मे कहा कि कांग्रेस आरक्षण को खत्म करना चाहती है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के शहजादे आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि उनके पिता जब केंद्र सरकार में पूर्ण बहुमत में थे तो उन्होंने आरक्षण खत्म करने की कोशिश की, जिसके बाद वे ऐसे ऐसा हारे की दोबारा कभी वे पूर्ण बहुमत की सरकार बना नहीं सके।पीएम ने कहा कि जहां जहां ओबीसी, एससी-एसटी की ज्यादा आबादी है वहां कभी भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी।पीएम मोदी ने कई जातियों के नाम लेकर कहा कि एक हैं तो सेफ हैं।पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए जल जंगल और जमीन की लूट की है।

पीएम ने सारठ में देवघर, मधुपुर, जरमुंडी, सारठ, जामा, दुमका, शिकारीपाड़ा, नाला एवं जामताड़ा विधानसभा विधानसभा की संयुक्त विजय संकल्प सभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी,प्रदेश उपाध्यक्ष बाल मुकुंद सहाय,सारठ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी Randhir Kumar Singh, देवघर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी Narayan Das, मधुपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी Ganga Narayan Singh, जरमुंडी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर,जामा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू, दुमका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी Sunil Soren,जामताड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सीता सोरेन, नाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माधवचंद्र महतो एवं शिकारीपाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी Paritosh Soren सहित पार्टी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!