चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत, डिस्पैच सेंटर में ईवीएम लेने गये थे…

 

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मी कार्तिक घोष (56 वर्ष) की मौत मंगलवार को तबीयत बिगड़ने से हो गई। मंगलवार को निरसा पॉलिटेक्निक स्थित डिस्पैच सेंटर में ईवीएम कलेक्ट करने के लिए कार्तिक घोष गए हुए थे। इसी दौरान उनको बेचैनी हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़े।उन्हें अस्पताल ले जाया गया।जहां जांच में पता चला उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिस वजह उनकी मौत हुई।बताया जाता है कि चासनाला सेल में कार्यरत कर्मी श्री घोष मतदान की सामग्री कागजात इत्यादि तैयार करवा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके छाती में दर्द उठा।मिली जानकारी के अनुसार वह पहले से ही हार्ट की बीमारी के मरीज थे।वहां उनकी स्थिति गंभीर हो गई।अचेत अवस्था में हो गए थे।उनकी स्थिति गंभीर होने की चर्चा के बाद अफरा तफरी का माहौल था।वहां मौजूद कर्मियों एवं चिकित्सा कर्मियों ने उन्हें निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जिसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।

 

error: Content is protected !!