पुलिस ने रुकवाई नाबालिग की शादी…स्कूल रिकॉर्ड से खुली उम्र की सच्चाई…

 

 

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शादी को रोक दिया है। मलमला गांव में 7 मार्च को होने वाली शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। टेंट, लाइट और खाने-पीने का इंतजाम भी कर लिया गया था।एसपी अनिमेष नेथानी को गुप्त सूचना मिली कि एक नाबालिग की शादी होने वाली है। उन्होंने तुरंत एसडीपीओ अशोक रविदास और देवडांड थाना प्रभारी राहुल कुमार यादव को मौके पर भेजा।

पुलिस टीम ने पहले शादी के मंडप की जांच की। जब वहां कोई सुराग नहीं मिला तो थाना प्रभारी राहुल कुमार अपनी टीम के साथ लड़की के स्कूल पहुंचे। स्कूल के रिकॉर्ड से पता चला कि लड़की की उम्र अभी सिर्फ 17 साल है।एसडीपीओ अशोक रविदास ने लड़की के घर जाकर माता-पिता को समझाया। उन्होंने बताया कि 18 साल से कम उम्र में शादी कराना कानूनी अपराध है। पुलिस ने शादी पर रोक लगा दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इधर गोड्डा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि-

पुलिस महानिदेशक महोदय, झारखण्ड राँची, का सभी जिलों को निर्देश दिया गया था कि महिलाओं एवं बच्चियों से संबंधित अपराध की सूचना अगर प्राप्त होती है तो अबिलम्ब संज्ञान लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें इसी क्रम में आज दिनांक-07.03.2025 पुलिस अधीक्षक महोदय, गोड्डा को सूचना प्राप्त हुई थी की देवडाँड़ थाना क्षेत्र के ग्राम- मलमला में एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, गोड्डा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी देवडाँड़ को उक्त स्थान पर भेज कर मामले का सत्यापन किया गया। मामला सत्य पाया गया। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाह को रुकवा दिया गया है, तथा नाबालिग बच्ची के माता, पिता को थाना लकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, देवडाँड़ थाना प्रभारी एवं मजिस्ट्रेट द्वारा नाबालिग लड़की के माता, पिता की काउंसलिंग की गई है, और सख्त हिदायत देते हुए अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!