राजस्थान के अफीम तस्कर की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा,नामकुम से दो गिरफ्तार..कटा सिर बरामद…
राँची।राँची के नामकुम पुलिस की मदद से खूंटी पुलिस ने राजस्थान के अफीम तस्कर पुखराज की सिर काटकर हत्या करने के चर्चित मामले का खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने न सिर्फ दो लोगों को हिरासत में लिया है, बल्कि मृतक का सिर भी बरामद किया है, जिसे खेत में गाड़ कर छिपाया गया था।वहीं पुलिस ने डोडा भी बरामद किया है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार,राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में डोडा खरीदने पहुँचे राजस्थान के अफीम तस्कर पुखराज की नामकुम के सुकरीडीह में हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसका सिर काटकर वहीं एक अरहर के खेत में दफना दिया था और मृतक के धड़ को खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था।पुलिस इस चर्चित हत्याकांड के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है।पुलिस ने नामकुम के आनंद मुंडा और हर सिंह मुंडा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजस्थान का पुखराज 27 फरवरी को डोडा खरीदने और पहले का बकाया चुकाने राँची के नामकुम आया था और इस दौरान उसका संपर्क राज नामक व्यक्ति से हुआ।उसने आनंद और हर सिंह मुंडा के पास ले गया।वहां उसकी मुलाकात कराई।पहले का बकाया देने और डोडा खरीदने पहुँचे अफीम तकसर पुखराज के पास उस समय करीब 27 लाख रुपये थे।दोनों ने सोचा कि हाथ में आए पैसे को वापस क्यों जाने दें। इसके बाद तीनों ने मिलकर योजना बनाई और हथौड़े से सिर पर वार कर व्यवसायी पुखराज की हत्या कर दी। इसके बाद सिर को अलग कर दिया और पास के अरहर के खेत में गाड़ कर छिपा दिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर व्यवसायी के धड़ को खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र के जानुमडीह मोड़ के पास फेंक दिया।घटना के बाद से ही जांच में जुटी खूंटी पुलिस को राँची पुलिस के सहयोग से आखिरकार सफलता मिल ही गई।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और हथौड़ा और डोडा सहित कुछ पैसे भी बरामद कर लिए हैं।
बता दें खूंटी पुलिस ने 28 फरवरी की सुबह उसका सिर कटा शव बरामद किया था।शव मिलने के बाद एसपी अमन कुमार ने डीएसपी वरुण कुमार रजक के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर मामले को सुलझाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।ब्लाइंड केस का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी लेकिन तकनीकी और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने में सफलता हासिल की है।
इधर,इस ब्लाइंड मर्डर केस को लेकर एसपी अमन कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई है और बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में काम चल रहा है।आज गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
वहीं इस मामले में राँची के नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने नामकुम से दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि पूरे मामले का खुलासा आज कर दिया जाएगा।