पुलिस नक्सली मुठभेड़:10 लाख के इनामी शशिकांत समेत कई टॉप नक्सलियों पर प्राथमिकी दर्ज…

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद कई टॉप कमांडरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल मुठभेड़ मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर होटवार जंगल में हुई थी।जिसके बाद टॉप कमांडर सह 10 लाख के इनामी शशिकांत गंझू, 5 लाख के इनामी मुखदेव यादव, नगीना, गौतम, शंभु सिंह समेत आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत गंझू, क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया था।तभी सर्च अभियान के दौरान, दोनों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई।घटना के बाद पुलिस ने मौके से AK-47 की गोली समेत अन्य सामग्री को बरामद किया था।

इस पूरे मामले में मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव के आवेदन के आधार पर, टीएसपीसी के नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। टीएसपीसी के नक्सलियों पर पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप है।

सर्च अभियान में एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, डीएसपी राजेश यादव, मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव, छत्तरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार, रंजीत कुमार, अनीश राज समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे। टीएसपीसी के खिलाफ सर्च अभियान में जगुआर की टीम भी शामिल थी।

एसपी ने कहा कि टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया था इसी सर्च अभियान में मुठभेड़ हुई है।पुलिस पूरे मामले में आगे के अभियान चला रही है।

error: Content is protected !!