Ranchi:मेकॉन के मैनेजर के घर में 12.60 लाख के जेवरात सहित अन्य समान की चोरी,जांच में जुटी है पुलिस….

 

राँची।राजाधानी में चोरी की घटना भी लगातार हो रही है। डोरंडा थाना क्षेत्र के मेकन में रहने वाले विवेक कुमार के घर में चोर ताला तोड़ 12 लाख के जेवरात और 60 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। विवेक कुमार गोप मेकन के स्ट्रक्चरल डिपार्टमेंट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वे मेकन में आवास संख्या एल/46 में रहते है। 8 जुलाई की सुबह उनके घर में सुबह 3 बजे चोरी की घटना हुई। उनका पूरा परिवार अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!