सरायकेला में रेलवे ट्रैक से महिला का शव बरामद,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका….जांच में जुटी है पुलिस..
सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यशपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक के बीच एक महिला का शव बरामद किया गया है।शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारों ने महिला के गर्दन, दोनों हाथ और नाजुक अंगों को धारदार हथियार से काट दिया है। रविवार की सुबह सूचना मिलने के बाद गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंचे और शव में अपने कब्जे में ले लिया है।साथ ही मामले की छानबीन कर रही है।
फिलहाल महिला के शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है।इधर घटनास्थल पर गम्हरिया पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई है।शव देख कर ऐसा लगता है कि महिला की हत्या कहीं और की गई होगी और शव को छुपाने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक के बीच में लाकर रख दिया गया है।जिससे ये घटना हादसा या आत्महत्या जैसा प्रतीत हो। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।
इस पूरी घटना को लेकर पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आ रही है।पुलिस पदाधिकारी का कहना है फिलहाल ये जांच का विषय है। घटना की जांच के बाद ही इसकी असली वजह का पता चल पाएगा।सब इंस्पेक्टर जयराज चौधरी ने बताया कि शव देखने से महिला का प्रतीत हो रहा है कि इसके साथ गलत हरकत हुई है।साथ ही कहा कि जब तक शव की पहचान नहीं होती है, तब तक घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा सकती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।