Ranchi:पुल निर्माण कंपनी से उग्रवादी अमित मुंडा के नाम से रंगदारी के लिए धमकी,जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत गरुड़पीढ़ी व बरेडंडा के बीच टुण्डी़ नदी पर पुल निर्माण कार्य करा रहे कंपनी से उग्रवादी के नाम पर रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है।धमकी अमित मुंडा के नाम पर दी गई है।मामले में निर्माण कार्य करा रहे सुरेश कुमार गुप्ता ने 22 मई 2025 को नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुरेश पेशे से ठेकेदार व ट्रांसपोर्टिंग का व्यवसाय है।वे ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के तहत गरुड़ पीढ़ी एवं बेरेडंडा के बीच टुण्डी नदी पर पुल निर्माण कार्य करा रहें हैं। इसी क्रम में 12 अप्रैल 2025 की शाम साढ़े सात बजें दो नकाबपोश उनके साइड पर पहुंचे एवं अमित मुंडा के नाम का पर्ची दिया और काम बंद करने की बात कहते हुए चले गये। स्थानीय ग्रामीणों से बात कर उनके सहयोग से 10-15 दिन बाद दोबारा काम शुरु करवाया। जिसके चार दिन बाद उनके मुंशी के मोबाइल पर फोन कर धमकी दिया कि बिना मैनेज किए काम करोगे तो जान से मार देंगे।कुछ दिन काम बंद करने के बाद जब फिर से शुरु किया गया तो मुंशी से नंबर लेकर उनके पास फोन किया और कहा सरायकेला आकर मिलो नहीं तो दिक्कत हो जाएगा, तुम्हारे पास समय कम है। इसके बाद 8 मई 2025 को अमित मुंडा के नाम से एक लेटर मिला। जिसके बाद से वो एवं साइड के लेबर, मुंशी डरे हुए हैं।

सुरेश गुप्ता ने बताया कि पूर्व में 15 फरवरी 2023 को भी रामगढ़ के पतरातु में उनके कंपनी साइड पर उग्रवादियों ने हमला कर काफी नुकसान पहुंचाया था।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है।अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

error: Content is protected !!