Ranchi:लापता युवक का शव गांव के तालाब से बरामद, हत्या की आशंका…जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का शव तालाब से बरामद किया गया है। रिजवान अंसारी नाम का युवक आठ अप्रैल से गयाब था, परिजनों ने रिजवान अंसारी की हत्या की आशंका जताई है। मामले को लेकर परिजनों के द्वारा हंगामा भी किया गया।परिजनों के अनुसार,रिजवान अंसारी आठ अप्रैल से ही अपने घर से गायब था।शुक्रवार की सुबह गांव के ही तालाब में एक शव होने की सूचना मिली, जिसके बाद अनगड़ा पुलिस और रिजवान के परिजन तालाब पहुंचे,तालाब से जो शव बरामद हुआ वह रिजवान अंसारी का ही निकला। 32 वर्षीय रिजवान अंसारी आठ अप्रैल से गायब था, रिजवान की गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

वहीं, दूसरी तरफ रिजवान का शव जैसे ही तालाब में मिला, परिजन और कुछ ग्रामीण हंगामा करने लगे।परिजनों का आरोप है कि रिजवान की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंका गया था। गांव के ही एक युवक पर रिजवान की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने काफी हंगामा किया। तनाव को देखते हुए आसपास के थानों की टीम भी गांव पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापस भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रिजवान अंसारी पर उसके ही गांव के रहने वाली एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया था।जिसके बाद महिला के पति ने इस संबंध में थाने में सूचना भी दी थी। रिजवान के परिजनों को आशंका है कि इस युवक के द्वारा ही रिजवान की हत्या कर दी गई है।

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि रिजवान की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है. परिजनों के आरोप को देखते हुए एफएसएल की टीम के द्वारा भी जांच करवाई गई है।फिलहाल रिजवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ क्लियर हो जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!