Ranchi:बंद घर से 103 बोरा प्रतिबंधित डोडा बरामद,मकान मालिक फरार…जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगर सराय गांव स्थित एक घर से पुलिस ने 103 बोरा प्रतिबंधित डोडा बरामद किया है। हालांकि डोडा के तस्करी में शामिल लोग पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए।थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर डीएसपी मुख्यालय वन के नेतृत्व गठित टीम सिंगर सराय गांव पहुंची।जहां एक घर पर गई परंतु घर पर ताला लगा था। उसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर मौके पर भेजा गया।जिसके बाद घर का ताला तोड़ा गया।घर के अंदर डोडा का बोरा मिला। 103 बोरों में भरा डोडा जब्त कर थाना लाया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि घर जैबो मुंडा का है।मामले में घर मालिक सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।मामले में आगे कार्रवाई जारी है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार

error: Content is protected !!