खेत में लावारिश मिला युवती का अर्ध जला शव, दुष्कर्म की आशंका…जांच में जुटी है पुलिस
गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के टुकुटोली में एक अधजला युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई।घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत टांगर टोली पनारी रोड स्थित खेत की है। जहां खेत में शव देखे जाने के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। गुमला पुलिस ने शव बरामद करके मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस के मुताबिक शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि घटना बीती देर रात की है।सबसे पहले युवती की गला रेतकर हत्या हुई है।उसके बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से, आरोपियों ने शव को जलाने का प्रयास किया।इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं।इससे पहले सदर थाना की पुलिस की तरफ से एसआई अविनाश, महिला पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे।मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद पुलिस, युवती की पहचान करने में जुटी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि युवती कहां की रहने वाली थी। इसकी किन वजहों के चलते हत्या हुई है।इन सभी विषयों से पर्दा उठाने की पुलिस कोशिश कर रही है।पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से खून से रंगा हुआ रुमाल और घड़ी बरामद किया गया है।आशंका जताई जा रही है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई है।हालांकि पूरा सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही सामने आएगा।
“अर्ध जला युवती का शव बरामद हुआ है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। प्रेम प्रसंग या अन्य कारण से भी हत्या हो सकती है।” सुरेश प्रसाद यादव, सदर एसडीपीओ