जमशेदपुर में LIC ऑफिस की तिजोरी से 55 लाख रुपयों की चोरी, कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
जमशेदपुर।झारखण्ड जमशेदपुर शहर में LIC ऑफिस में 2 लॉकर से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। घटना के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया।मामला जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का है।घटना की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।वहीं इस मामले में सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि 2 लॉकर से रुपए चोरी हुए हैं। पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों से पूछताछ करेगी।
बताया जाता है कि दो दिन की छुट्टी के बाद बुधवार को LIC ऑफिस खुला।दोपहर के वक्त पता चला कि तिजोरी का ताला टूटा हुआ है। ब्रांच मैनेजर तत्काल पूरे कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच करने पहुंचे तो पाया कि सीसीटीवी कैमरे का DVR ही गायब है।इधर घटना के बाद पूरे ब्रांच में कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गयाम
जानकारी के मुताबिक लगभग 55 लाख से अधिक नगद गायब होने का आशंका जताई जा रही है।सूचना मिलते ही बिस्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस की ओर से पूरे कैंपस की जांच कर कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
“सुबह जब कार्यालय खोला गया तो सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. जब इंजीनियर ने सीसीटीवी देखी तो DVR गायब मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।”– शाखा प्रबंधन राकेश रंजन सिंह
वहीं,मामले में सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर के मुताबिक LIC बिल्डिंग के दूसरे और तीसरे तल में रखे लॉकर से पैसे गायब हैं। कैमरा की खिड़की खुली हुई थी।दो अलग अलग लॉकर से बड़ी रकम चोरी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए सभी कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।