Ranchi:शटर काटकर सरकारी शराब दुकान से 3.10 लाख कैश सहित 6 लाख की चोरी….जांच में जुटी पुलिस..

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर रिंगरोड के कवाली में हुए जमीन कारोबारी की हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि देर रात चोरों ने नामकुम बाजार चौक स्थित सरकारी शराब दुकान का शटर काटकर नकद सहित 6 लाख की चोरी कर ली है।मामले में दुकान के कर्मी देवा कुमार के बयान पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।प्राथमिकी के अनुसार रात दस बजें दुकान का शटर गिरा देने के बाद कर्मियों ने अंदर बैठकर हिसाब-किताब मिलाने के बाद देर रात साढ़े ग्यारह बजे दुकान बंद कर चले गए।सोमवार की सुबह 6 बजे फोन पर सूचना मिली कि दुकान का शटर उठा हुआ है।जाकर देखा तो काउंटर के गल्ले में रखा तीन लाख दस हजार नकद एवं तीन लाख मुल्य की महंगी शराब गायब है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है।वहीं क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं।

error: Content is protected !!