अपार्टमेंट की छत से कूदकर महिला ने दी जान,जांच में जुटी पुलिस…

 

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले में मंगलवार को एक महिला अपार्टमेंट की छत से कूद गयी।महिला की मौके पर मौत हो गयी। सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गयी, लेकिन स्थानीय लोग मृतका को पहचान नहीं पा रहे थे। इसकी खबर स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर रही है। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शास्त्री धोबाताड़ के अंबे विला अपार्टमेंट की छत से कूद कर एक महिला ने अपनी जान दे दी।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।स्थानीय लोगों ने पूछने पर बताया कि वे मृतका को नहीं पहचान पा रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मृतका की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।इस पूरे मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस महिला की अपार्टमेंट की छत से कूदने पर मौत हुई है, उसे स्थानीय लोग भी नहीं पहचान पा रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि महिला के हाव-भाव से लग रहा था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।हालांकि अभी पुलिस भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है।वह पूरे मामले की जांच में जुटी है।इस हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।

error: Content is protected !!